फरीदाबाद : नाले के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, मृतकों की नहीं हुई पहचान
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बाईपास के नजदीक निर्माणाधीन दिल्ली-बड़ौदरा रोड पर रविवार को रात के वक्त नाले के लिए खोदे जा रहे गहरे गड्ढे में गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बाईपास के नजदीक निर्माणाधीन दिल्ली-बड़ौदरा रोड पर रविवार को रात के वक्त नाले के लिए खोदे जा रहे गहरे गड्ढे में गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
सुबह होने पर घटना का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस में मौके पर पहुँचकर दोनों शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। फिलहाल, पुलिस बाइक के रेजिस्ट्रेशन नंबर क आधार पर दोनों मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सराय ख्वाजा थाना पुलिस को सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक गड्ढे में गिरे पड़े हुए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गड्ढे में गिरी बाइक पर यूपी का नंबर है। इसके आधार पर पुलिस मृतकों की मपहचान करने की कोशिश में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के वक्त बाईपास रोड पूरा अँधेरे में डूबा हुआ था। इसके चलते यह हादसा हुआ है। हालांकि, सराय ख्वाजा थाना पुलिस मौत के कारणों की जाँच करने में जुटी है। पुलिस मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है। प्रथमद्रष्टया दोनों मृतक कानपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं।