हिंदी समाचार

Russia Ukraine War Live Updates: रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का बड़ा असर, करेंसी 30% गिरी

Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज पांचवां दिन है. कीव से धमाकों और गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई हैं. अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. ये देश रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं. लेकिन दुनिया के ऊपर परमाणु युद्ध का खतरा भी मंडरा रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट कर दिया है और इसके जवाब में परमाणु निगरानी एजेंसी ने एक अहम बैठक करने का फैसला लिया है.

30 फीसदी गिरी रूस की करेंसी

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस पर कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं और इसका असर दिखने लगा है. रूस की करेंसी रुबेल 30 फीसदी गिर गई है.

कीव की तरफ तेजी से बढ़ रही रूस की सेना

यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ रूस की सेना का 5 किमी लंबा काफिला तेजी से बढ़ रहा है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है.

रूस के सामने नहीं डालेंगे हथियार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश के रक्षा मंत्री के साथ एक तस्वीर शेयर की और कहा कि हम 85 घंटे से डटे हुए हैं. किसी भी कीमत हम हथियार डालने को तैयार नहीं हैं.

SWIFT से हटाए जाएंगे रूसी बैंक

कई रूसी बैंकों को SWIFT बैंकिंग सिस्टम से हटाने पर सहमति बन गई है. रूस के सेंट्रल बैंक पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

रूस का मिसाइल सिस्टम तबाह

रूस की सेना के सामने यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन की सेना ने ड्रोन से रूस के मिसाइल सिस्टम को टारेगट किया है.

यूक्रेन में मौत का तांडव

कीव और खार्किव में फिर से धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. यूक्रेन की तरफ से जानकारी दी गई है कि युद्ध में अब तक 14 बच्चों समेत 352 नागरिक मारे जा चुके हैं.

Google मैप लाइव ट्रैफिक डेटा पर रोक

Google ने यूक्रेन में Google मैप लाइव ट्रैफिक डेटा को अस्थाई रूप से रोक दिया है.

रूसी नागरिकों को नहीं मिलेगी यूरोप की नागरिकता

यूरोपियन सिटीजनशिप को लेकर रूस को बड़ा झटका लगा है. यूरोपियन यूनियन ने रूसी नागरिकों को निवेश से मिलने वाली यूरोपियन सिटीजनशिप पर रोक लगाई.

फीफा ने रूस को दिया झटका

फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा (FIFA) ने रूस के खिलाफ एक्शन लिया है. फीफा ने रूस में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी है. मैचों के दौरान रूसी राष्ट्रगान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

भारतीय स्टूडेंट्स ने पीएमओ से लगाई गुहार

यूक्रेन-रोमानिया बॉर्डर पर खड़े भारतीय स्टूडेंट्स का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड्स हवा में फायरिंग कर रहे हैं. भारतीय स्टूडेंट पीएमओ (PMO) से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

भारतीय नागरिकों वापस लेकर भारत लौटी स्पेशल फ्लाइट

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक और फ्लाइट भारत वापस आ गई है. ये फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची. यूक्रेन से वापस आए भारतीय नागरिकों ने भारत सरकार का आभार जताया है कि उनको रेस्क्यू कर लिया गया है.

परमाणु निगरानी एजेंसी करेगी बैठक

व्लादिमीर पुतिन के रूसी परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश के बाद परमाणु निगरानी एजेंसी ने भी एक अहम बैठक करने का फैसला किया है. ये बैठक बुधवार को की जाएगी, जिसमें 35 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बोर्ड के सदस्य कनाडा और पोलैंड ने यूक्रेन के अनुरोध पर ये बैठक बुलाई है, जो बोर्ड में शामिल नहीं है.

पुतिन के आदेश को नहीं किया जा सकता स्वीकार

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का रूस की न्यूक्लियर फोर्स, जिसमें परमाणु हथियार शामिल हैं, उन्हें हाई अलर्ट पर रखने के आदेश को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि राष्ट्रपति पुतिन इस युद्ध को आगे बढ़ाना चाहते हैं और जिस तरह से वो बढ़ाना चाहते हैं वो अस्वीकार्य है. हमें उनके एक्शन को हर तरीके से रोकना होगा.

रूस के समर्थन में आगे आया सऊदी अरब

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को सऊदी अरब का साथ मिला है. सऊदी अरब की तरफ से कहा गया है कि वो OPEC PLUS समझौते के लिए प्रतिबद्ध है.

पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को किया हाई अलर्ट

यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के न्यूक्लियर फोर्स को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है. शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार को इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने ‘आक्रामक बयान’ दिए हैं और पश्चिमी देशों ने उनपर और रूस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री और ‘मिलिट्री जनरल स्टाफ’ के प्रमुख को आदेश दिया कि न्यूक्लियर फोर्स को ‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए.’

रूस ने किया UN चार्टर का उल्लंघन

अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि यूक्रेन के पास परमाणु हथियार नहीं हैं. रूस ने UN चार्टर का उल्लंघन किया है. बमबारी के बीच यूक्रेन बातचीत को तैयार है. रूस ने मानवता को शर्मसार किया है.

अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी

इस बीच अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन में हमले को लेकर रूस लगातार झूठ बोल रहा है. उसके खिलाफ वीडियो सबूत हैं, जवाबदेही तय होगी. रूस स्कूल-अस्पतालों को भी निशाना बना रहा है. रूस न्यूक्लियर हमले पर बयानबाजी कम करे.

यूरोप जाने वाली सभी उड़ानें रद्द

रूसी कैरियर Aeroflot ने बताया कि यूरोप जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

NATO की सेना का दस्ता लिथुआनिया पहुंचा

यूक्रेन की मदद के लिए NATO की सेना का दस्ता लिथुआनिया पहुंच गया है. इसमें नॉर्वे के सैनिक भी शामिल हैं.

रूस-यूक्रेन के बीच आज से शुरू होगी वार्ता

TASS ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि बेलारूस में आज (सोमवार को) रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता शुरू होगी. युद्ध के बीच किसी समाधान पर पहुंचने पर चर्चा हो सकती है.

News Sources: Zee News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button