गुरुग्राम में शादी समारोह से 2 लाख कैश चोरी: मदद करने के बहाने हाथ बंटाता रहा अनजान शख्स; मौका मिलते ही पर्स लेकर हुआ रफ्फूचक्कर
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शादी समारोह के बीच से एक शख्स 2 लाख रुपए कैश चोरी करके ले गया। शादी समारोह में चोर मेहमानवाजी और रिश्तेदारों के काम में हाथ बंटाता रहा, पर उस पर किसी को संदेह नहीं हुआ।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शादी समारोह के बीच से एक शख्स 2 लाख रुपए कैश चोरी करके ले गया। शादी समारोह में चोर मेहमानवाजी और रिश्तेदारों के काम में हाथ बंटाता रहा, पर उस पर किसी को संदेह नहीं हुआ। मौका मिलते ही वह लाखों रुपए से भरा पर्स लेकर फरार हो गया। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी शातिर चोर का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम शहर के सेक्टर-7 एक्सटेंशन निवासी दलीप अरोड़ा की भांजी की शादी थी। शादी समारोह का कार्यक्रम सेक्टर-5 के इनविटेशन गार्डन में रखा गया था। समारोह के बीच एक अनजान शख्स कार्यक्रम में शामिल हो गया और उनकी मदद करता रहा। कार्यक्रम के दौरान दलीप अरोड़ा की बहन के पास एक पर्स था, जिसमें रुपए व शगुन के लिफाफे थे।
मौका पाकर शख्स वह पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में करीब 2 लाख रुपए थे। दलीप अरोड़ा की मानें तो शातिर चोर कई घंटों तक समारोह में रिश्तेदारों और मेहमानों के बीच रहा। गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर बनाई जा रही वीडियो भी कब्जे में ली है, ताकि शातिर चोर का पता लगाया जा सके।
News Credit: Dainik Bhaskar