Bihar Unlock: बिहार में Lockdown की पाबंदियां खत्म, सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान-खोल दिए जाएं धर्मस्थल-सभी स्कूल
Bihar Unlock: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अनलॉक का ऐलान किया है, बिहार में अब लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म खोल दिए जाएंगे धर्मस्थल-सभी तरह के स्कूल्स, नई गाइडलाइन जारी
Bihar Unlock: बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (Bihar CoronaVirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट के बाद राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन-अनलॉक (Bihar Lockdown Unlock) में छूट देने का ऐलान किया. अब बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने अनलाक- 6 (Bihar Unlock- 6) की नई गाइडलाइन (Unlock guideline) को लेकर ट्वीट किया है. बुधवार को हुए आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया है धर्म-स्थलों (Religious Places) के साथ ही सभी स्कूलों को खोल दिया जाए.
कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें। (1/4)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 25, 2021
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें. ( जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें.
(2/4) जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 25, 2021
अपने अगले ट्वीट में सीएम ने लिखा कि विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें. राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी.
(3/4) सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 25, 2021
इसके बाद के ट्वीट में जानकारी दी है कि 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुको के साथ) खुल सकेगें. परन्तु तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है.
(4/4) 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुको के साथ) खुल सकेगें।
परन्तु तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 25, 2021
चरण बद्ध तरीके से बिहार में किया गया अनलॉक
अनलाक- 1: 08 से 15 जून तक
अनलाक- 2: 16 से 22 जून तक
अनलाक- 3: 23 जून से 6 जुलाई तक
अनलाक- 4: 07 जुलाई से 06 अगस्त तक
अनलाक- 5: 07 अगस्त से 25 अगस्त तक