हिंदी समाचार

Covid 19 News Update: कोरोना से जुड़ी राहत की खबर! पिछले दिन के मुकाबले 35 हजार कम आए केस, संक्रमण दर घटी

कोरोना वायरस के मामलों से जुड़ी राहत की खबर है. पिछले दिन के मुकाबले आज (शुक्रवार को) कोरोना वायरस के करीब 35 हजार कम नए मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों से जुड़ी राहत की खबर है. पिछले दिन के मुकाबले आज (शुक्रवार को) कोरोना वायरस के करीब 35 हजार कम नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर भी गिरकर 15.88 फीसदी तक पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख 51 हजार 209 नए केस सामने आए हैं और वायरस की वजह से 627 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 3 लाख 47 हजार 443 कोरोना संक्रमित रिकवर भी हुए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या इस वक्त 21 लाख 5 हजार 611 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 15 फीसदी तक पहुंच गया है. बता दें कि बीते गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख 86 हजार 384 नए केस सामने आए थे और 573 लोगों की मौत हो गई थी.

जान लें कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 164 करोड़ 44 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 15 करोड़ 82 लाख 307 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 72 करोड़ 37 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

बता दें कि देश और राजधानी में फिलहाल कोरोना के मामलों में कमी आ रही है और इसे देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि सावधानी बरतते हुए सभी गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सकता है. दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 4 हजार 291 मामले सामने आए थे और इस दौरान 34 लोगों की मौत भी हुई थी.

News Source: Zee News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button