हिंदी समाचार

Omicron टेस्ट करने के लिए आई पहली किट, ICMR ने दी मंजूरी

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron की टेस्टिंग के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है. OmiSure किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron की टेस्टिंग के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है. OmiSure किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है.

जान लें कि आईसीएमआर की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure को बीते 30 दिसंबर को ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है.

देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग रिकवर हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं.

News Source: ZEE News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button