तीसरी लहर की दस्तक? Mumbai में बेतहाशा बढ़े बच्चों और टीनेजर्स में कोरोना के मामले
Mumbai Coronavirus Update: मुंबई में बच्चों और 19 साल से कम के एज ग्रुप में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. आंकड़े हैरान करने वाले हैं
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर लगभग खत्म सा हो रहा है. थोड़े समय की राहत के बाद तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है. एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि तीसरी लहर का ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिलेगा. आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि मुंबई (Mumbai) में एक हफ्ते में करीब 40 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
तैयारी के दावों पर उठे सवाल
कोरोना की तीसरी लहर मुंबई में दस्तक देना शुरू कर चुकी है. इस बार यहां कोरोना का सर्वाधिक असर बच्चों और युवाओं पर दिख रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई महानगर पालिका (BMC) की तैयारी कैसी है. राजधानी के मानखुर्द में चेंबुर चिल्ड्रन होम में 18 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए, जिनकी उम्र 10-18 साल के बीच है. यहां कुल 102 बच्चे रहते हैं.
कोविड की पहली लहर से तुलना
मुंबई में कोविड की पहली लहर में कुल मरीजों का 5.6% बच्चे और 19 साल से कम एज ग्रुप के थे. फिलहाल ये दर लगभग दो गुनी हो गई है यानी मुंबई में 10.8% बच्चे और नौजवान इंफेक्टेड हैं. जून में 13% बच्चे और युवा कोविड से प्रभावित हुए थे.