सुपरिम अस्पताल को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच)
एनएबीएच से मान्यता मिलने पर अस्पताल के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राणा ने इसे अस्पताल के कुशल चिकित्सकों एवं समस्त स्टाफ की मेहनत का फल बताते हुए ऐसे ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च स्थान बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड मानक भारत में अस्पताल की गुणवत्ता के लिए उच्चतम बेंचमार्क मानक है।
फरीदाबाद, 5 अगस्त। मरीजों को प्रदान की जा रही बेहतरीन सेवाओं और गुणवत्ता के लिए सुपरिम अस्पताल को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) से मान्यता मिली है। इसे अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है।
वहीं वाइस चेयरमैन श्री दिग्विजय सिंह राणा, चिकित्सा निदेशक श्री दीपक नटराजन, उप चिकित्सा अधीक्षक श्री विवेक रिछारिया तथा गुणवत्ता प्रमुख डॉ. गरिमा चौहान ने उक्त मान्यता मिलने पर अपनी पूरी टीम को उनके प्रयासों और टीम समन्वय के लिए बधाई दी।