यमुनानगर: तुलसी के नाम पर नॉनवेज बेचने से भड़के लोग, रेस्टोरेंट के बाहर धरना दे पढ़ी हनुमान चालीसा
हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर जय श्री राम के नारे भी लगाए। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची। संचालक की ओर से माफी मांगने और सुधार का भरोसा दिलाने पर मामला शांत हुआ।
हरियाणा के यमुनानगर शहर में खुले एक रेस्टोरेंट संचालक की ओर से मैन्यू में मटन, चिकन के संग तुलसी का नाम जोड़ने से नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही रेस्टोरेंट के आगे धरना देकर हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक की ओर से लिखित में माफी मांगकर सुधार का भरोसा दिया गया।
हिंदू संगठन से जुड़े पंडित उदयवीर शास्त्री, रोहित चौधरी, चिराग सिंघल, उदयभान व अन्य लोगों ने बताया कि शहर में नया रेस्टोरेंट खुला है, जिसमें रेस्टोरेंट संचालक ने मैन्यू में मटन-चिकन का नाम तुलसी के नाम पर रखा है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है। यहां तक की तुलसी से बनी माला को श्रद्धालु गले में धारण करते हैं।
इसे पूजने वाले लोग लहसुन, प्याज तक का इस्तेमाल नहीं करते, इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन करते हुए लोग रेस्टोरेंट पर पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद रेस्टोरेंट के सामने धरने पर बैठ गए। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इससे सड़क पर जाम लग गया।
सूचना पर शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने हाथ जोड़ कर लोगों से माफी मांगी। संचालक अमन ने कहा कि वह सभी धर्म की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने भी रेस्टोरेंट खोलने से पहले सत्संग कराया था। उनकी वजह से यदि किसी की भावनाएं आहत हो रही हैं तो वह माफी मांगते हैं और मैन्यू में सुधार करेंगे।