जीवन के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण अति आवश्यक |
By Prem Singh Rana
फरीदाबाद, 5 जून : जीवन के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण अति आवश्यक है। इसी के मद्देनजर पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि हर कोई व्यक्ति वृक्षारोपण अवश्य करे। सुप्रीम हॉस्पीटल के चेयरमैन प्रेम सिंह राणा एवं वाइस चेयरमैन दिग्विजय सिंह राणा ने अस्पताल के प्रांगण में सोमवार को पौधारोपण किया और कहा कि हमारे एवं हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रेम सिंह राणा ने कहा कि पेड़-पौधे व आस-पास हरियाली के कारण हमारा वातावरण शुद्ध होगा, जिससे हम सभी को स्वस्थ रहने पाएंगे। उन्होंने ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही अनमोल धन है सभी को मिलकर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना होगा। सभी को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। वहीं, वाइस चेयरमैन दिग्विजिय सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर सामाजिक जागृति लाने हेतु हमारे प्रयास जारी रहेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हम सबको वृक्ष लगाकर हरियाली एवं क्रांति का संदेश देना चाहिए और हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनके संवर्धन एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमको निभानी चाहिए।