पौधों की नर्सरी में बने पानी के हौद में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत
फरीदाबाद: एनआईटी-5 रेलवे रोड स्थित नगर निगम की पौधों की नर्सरी में बने पानी के हौद में गिरकर ढाई साल के बच्चे (Child Death In Faridabad) की मौत हो गई। बच्चे के सात साल के भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहा।
फरीदाबाद: एनआईटी-5 रेलवे रोड स्थित नगर निगम की पौधों की नर्सरी में बने पानी के हौद में गिरकर ढाई साल के बच्चे (Child Death In Faridabad) की मौत हो गई। बच्चे के सात साल के भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहा।
बच्चे के पिता उस समय नर्सरी के पास बने मंदिर में पूजा कर रहे थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। परिवार ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। वहीं, हौद को जाली या दीवार से कवर नहीं किया गया था। ऐसे में ढाई साल का बच्चा उस पर आसानी से चढ़ गया और उसमें गिर गया। ऊंची दीवार या जाली होती तो हादसे से बचा जा सकता था।
एनआईटी-5 में परिवार के साथ रहने वाले अमर स्वरूप नगर निगम की नर्सरी के पास स्थित मंदिर में पुजारी हैं। मंगलवार शाम अमर स्वरूप अपने बड़े बेटे सात वर्षीय अर्जुन और छोटे बेटे ढाई वर्षीय तेजस को लेकर मंदिर में पूजा करने गए थे। मंदिर के पास बनी नर्सरी में पौधों को पानी देने के लिए नगर निगम ने हौद बनाया हुआ है, जो पांच फुट गहरा है। अमर स्वरूप मंदिर में पूजा करने में व्यस्त हो गए।
इस दौरान अर्जुन और तेजस नर्सरी में खेल रहे थे। खेलते हुए तेजस पानी के हौद में गिर गया। अर्जुन ने उसे बचाने की कोशिश की। नाकाम रहने पर उसने शोर मचाया। जब तक उसके पिता मौके पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। अमर स्वरूप ने बच्चे को हौद से बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तेजस को मृत घोषित कर दिया।