UP Chunav: जहां से अमित शाह ने शुरू किया था डोर टू डोर चुनाव प्रचार, वहां रिकॉर्ड मतदान
UP 1st Phase Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोट डाले गए. पहले फेज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. कैराना विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा पोल हुआ. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कैराना से ही डोर टू डोर चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. कैराना पलायन के मुद्दे को लेकर भी सुर्खियों में रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ. मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार कुल वोटिंग प्रतिशत कुछ कम रहा. इस दौरान कुछ दिलचस्प तथ्य निकलकर सामने आए हैं. BJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने शामली जिले के अंतर्गत आने वाली कैराना विधानसभा क्षेत्र से इस बार डोर टू डोर इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत की थी. कैराना में भी पहले चरण के तहत वोटिंग हुई. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान कैराना विधानसभा क्षेत्र (Kairana Assembly Seat) में रिकॉर्ड किया गया है. यहां मतदान का प्रतिशत 75.12 रहा. बता दें कि पलायन को लेकर कैराना सुर्खियों में रहा है और इस बार के चुनाव में भी यह मुद्दा उठा है.
बता दें कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने 22 जनवरी को को कैराना में डोर टू डोर कैंपेन कर पार्टी के लिए वोट मांगा था. अमित शाह ने विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत उन हिन्दू परिवारों के घरों से किया, जिन्होंने कथित तौर पर साल 2017 से पहले पलायन किया था और अब वापस अपने घर लौट चुके हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि कैराना के लोग अब डर के साए में नहीं रह रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि कानून-व्यवस्था की संतोषजनक स्थिति विकास के लिए प्राथमिक शर्त है. अमित शाह ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश में यह सुनिश्चित किया है.
शामली में है कैराना की सीट
कैराना विधानसभा सीट शामली जिले के अंतर्गत आती है. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शामली में कुल 69.42 फीसद वोटिंग हुई. इस क्षेत्र में कैराना के अलावा शामली ओर थाना भवन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. शामली में 67.50% तो थाना भवन में 65.63% वोटिंग हुई. बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कैराना से हिन्दुओं का पलायन बड़ा मुद्दा बना था.
623 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार शाम 6 बजे समाप्त हुआ. पहले चरण में में 60.51 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबरें आईं. इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 73 महिला प्रत्याशी हैं और लगभग 2.27 करोड़ मतदाताओं ने राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के 11 जिलों में फैले कुल 58 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया.
News Source: News 18