UP Elections 2022: सपा के ब्राह्मण चेहरे की BJP में जाने की अटकलें, दयाशंकर को कहां से मिलेगा टिकट?
लखनऊ: विधान सभा चुनाव (Assembly Election) का शंखनाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो चुका है. इस बीच नेताओं के पाला बदलने का खेल भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी नेता और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) समाजवादी पार्टी (SP) को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम सकते हैं.
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अभिषेक मिश्रा
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, सपा नेता और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं. बीजेपी के कई बड़े नेता अभिषेक मिश्रा के संपर्क में हैं. हालांकि इससे पहले भी अभिषेक मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हुई थीं. इस बार खबर आ रही है कि अभिषेक मिश्रा अपना टिकट कटने के बाद नया ठिकाना तलाश रहे हैं.
सपा के ब्राह्मण चेहरे के तौर पर है अभिषेक मिश्रा की पहचान
गौरतलब है कि अभिषेक मिश्रा की पहचान अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण चेहरे के तौर पर है. अगर अभिषेक मिश्रा बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो ये समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि अखिलेश यादव ब्राह्मणों को साधने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में लखनऊ में ब्राह्मण समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी. अखिलेश यादव ने उनसे वादा किया कि सरकार बनने पर संस्कृत को बढ़ावा दिया जाएगा.
कहां से मिल सकता है बीजेपी को टिकट?
वहीं दूसरी बड़ी खबर है कि मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) के पति दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) को बलिया से बीजेपी का टिकट मिल सकता है. दयाशंकर सिंह लखनऊ की सरोजिनी नगर विधान सभा सीट से टिकट मांग रहे थे. सरोजिनी नगर से ही स्वाति सिंह विधायक हैं.
बीजेपी ने मंगलवार को लखनऊ समेत कई जिलों के उम्मीदवारों के नामों की घोषण की, जिसमें सरोजिनीनगर से स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया. इस बार बीजेपी ने सरोजिनी नगर से ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजराजेश्वर सिंह को टिकट दिया है. हाल ही में उनका वीआरएस मंजूर हुआ है.
News Source: Zee News