तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या, कैदियों के झगड़े में जान गंवाने का शक, कोठरी में मौजूद दो अन्य कैदी जख्मी
तिहाड़ जेल की जिस कोठरी में अंकित गुर्जर बंद था, उसी में दो कैदी जख्मी हालत में मिले। आशंका है कि इनका आपस में किसी बात पर झगड़ा हुआ। दोनों घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत हो गई है। उस पर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे। 29 साल का अंकित गुर्जर अपनी कोठरी में बुधवार सुबह मृत मिला। उसके साथ जेल की इस कोठरी में बंद दो अन्य कैदी जख्मी पाए गए। पुलिस को शक है कि आपसी झगड़े में अंकित गुर्जर की जान गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक अंकित गुज्जर कई आपराधिक मामलों में शामिल था। घायल कैदी गुरजीत सिंह (22) और उसके भाई गुरप्रीत को यहां दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है।
जेल के अधिकारियों के मुताबिक, गुर्जर कई बार जेल आ चुका था। अब उसे जेल में करीब साल भर हो गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें सुबह तकरीबन सवा नौ बजे कैदी अंकित गुर्जर की मौत होने के संबंध में एक कॉल आई। वह उत्तर प्रदेश में बागपत के खेला गांव का रहने वाला था। 2019 में साकेत थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। वह पहले 18 मामलों में संलिप्त पाया गया था।’
अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो गुर्जर मृत मिला और कोठरी में बंद उसके दो साथी कैदी घायल पाए गए। घायलों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।
पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से जांच की कार्यवाही की जा रही है। जांच रिपोर्ट व गुर्जर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’
पुलिस ने बताया कि यहां के दक्षिण पुरी निवासी घायल कैदी गुरप्रीत को 2018 में उसके भाई गुरजीत के साथ हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। गुरप्रीत पांच आपराधिक मामलों में शामिल है। जबकि उसका भाई तीन मामलों में शामिल है।
News Credit: Navbharat Times