दिल्ली में आज और कल इन इलाकों में नहीं आएगा पानी , पहले से Store कर ले पानी
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने ट्वीट कर दी जानकारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दर्जनों कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं आएगा. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने बताया कि ऐसा कई जगहों पर पानी के रिसाव को ठीक करने की वजह से होगा. ट्वीट के साथ एक नोट भी शेयर किया गया है. इसमें बताया गया कि 27.07.2021 दोपहर दो बजे से 28.07.2021 सुबह छह बजे तक राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन और मेट्रो पिलर नंबर 514/515 में लीकेज ठीक करने की वजह से पानी नहीं आएगा
इन इलाकों में होगी पानी की कटोती
नांगलोई, मुंडका और इसके आसपास की कॉलोनियां, हिरन कूदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रनहौला गांव, बक्कड़वाला, नांगलोई जेजेसी एंड कैंपस, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एनक्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन की कॉलोनियां, मछली मार्केट, उत्तर नगर की कॉलोनियां, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झारोड़ा गांव, मितरांव गांव और गोपा नगर की कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा. इसी तरह सैनिक इनक्लेव और इसके आसपास की कॉलोनी, चावाल गांव, बडुसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खड़खड़ी, झुलजुली, उजावा, रतवा, झुल्झुली, समसपुर, जाफरपुर कलान, खेड़ा दरबार, मलिकपुर, मुंढेला खुर्द, बक्करगढ़, काजीपुर, ईसापुर, धनसा, शिकारपुर, घुम्मनहेड़ा, झटिकारा राघोपुर और इसके आसपास के गांव व कॉलोनियां में पानी नहीं आएगा.
इमरजेंसी नंबर दिए गए
पानी की आपूर्ति बाधित होने के समय टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा सकेगी. इसके लिए इमरजेंसी नंबर भी दिए गए हैं
8527995819 , 8527995817
8527995818 18001217744
9650291433 ,8800895705
9650288663 ,9289891057
इन नंबर पर टंकेर की मिल सकती है सुविधाये
News Credit : Delhi Breaking